ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः अपराधी आए थे चेन छीनने, महिला ने उसका पिस्टल ही छीन लिया - Snatch gun from criminal

मुजफ्फरपुर में आमगोला में महिला ने अपराधी के सामने अपना देवी रूप दिखा दिया. अपराधी पिस्टल दिखाते हुए उनसे सोने की चेन छीनने आए थे. लेकिन महिला पिस्टल देखते ही अपराधी पर हावी हो गईं. जबरदस्ती उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया. तभी आसपास के लोगों को आता देख अपराधी फरार हो गए. बता दें कि महिला अपनी पति के साथ स्कूटी से जा रही थी.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के आमगोला में महिला से सोने की चेन छीनने की कोशिश अपराधियों को भारी पड़ गयी. अपराधी चेन छीनने के बजाय अपनी देसी पिस्टल ही गंवा बैठे. सड़क पर गिरे और महिला से पिटे सो अलग. महिला को हावी होता देख अपराधी वहां से भाग निकले.

चेन छीनने की नाकाम रही कोशिश
कहते हैं महिला जो ठान ले वो कर ही लेती है. वह देवी का रूप भी है ममता का सागर भी. आज की घटना ऐसी महिला के साथ घटी जो ममता रूप में अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी. लेकिन जैसे ही चेन स्नैचर ने उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की. महिला देवी रूप में आ गयी. अपराधियों ने महिला को पिस्टल दिखाते हुए चेन छीनने की कोशिश की थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिला ने छीना पिस्टल
पिस्टल दिखाते ही महिला उस अपराधी पर झपट पड़ीं. उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया. उसे पीटा भी. अपराधी गिरते-पड़ते भागे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी के भिड़ने से पहले ही कई लोग वहां जमा हो गए. इस कारण अपराधी फरार हो गए.

काजी मोहम्मदपुर थाना
काजी मोहम्मदपुर थाना

'महिला ने अपराधियों से मिले हथियार को पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस जांच में जुटी गयी है. महिला की हिम्मत के कारण एक बड़ी घटना होने से बची.' -शंभूनाथ झा, एएसआई, काजी मोहम्मद थाना

मुजफ्फरपुर: जिले के आमगोला में महिला से सोने की चेन छीनने की कोशिश अपराधियों को भारी पड़ गयी. अपराधी चेन छीनने के बजाय अपनी देसी पिस्टल ही गंवा बैठे. सड़क पर गिरे और महिला से पिटे सो अलग. महिला को हावी होता देख अपराधी वहां से भाग निकले.

चेन छीनने की नाकाम रही कोशिश
कहते हैं महिला जो ठान ले वो कर ही लेती है. वह देवी का रूप भी है ममता का सागर भी. आज की घटना ऐसी महिला के साथ घटी जो ममता रूप में अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी. लेकिन जैसे ही चेन स्नैचर ने उनके गले से चेन छीनने की कोशिश की. महिला देवी रूप में आ गयी. अपराधियों ने महिला को पिस्टल दिखाते हुए चेन छीनने की कोशिश की थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिला ने छीना पिस्टल
पिस्टल दिखाते ही महिला उस अपराधी पर झपट पड़ीं. उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया. उसे पीटा भी. अपराधी गिरते-पड़ते भागे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी के भिड़ने से पहले ही कई लोग वहां जमा हो गए. इस कारण अपराधी फरार हो गए.

काजी मोहम्मदपुर थाना
काजी मोहम्मदपुर थाना

'महिला ने अपराधियों से मिले हथियार को पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद थाने की पुलिस जांच में जुटी गयी है. महिला की हिम्मत के कारण एक बड़ी घटना होने से बची.' -शंभूनाथ झा, एएसआई, काजी मोहम्मद थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.