मुजफ्फरपुर: पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी बाइक सवारों को रोककर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज (Police Beating and Abusing) करते हैं. उसके बाद अपनी गाड़ी में जबरन बिठाकर साथ लेकर जाते हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस की गुंडागर्दीः थानेदार के थप्पड़ से जमीन पर गिरा बुजुर्ग...घटना CCTV में कैद
वीडियो काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक का होने का दावा किया जा रहा है. सोमवार देर करीब 11 बजे के आसपास के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अधेड़ और एक एक युवक बाइक से जा रहे हैं. रास्ते में दोनों को सफेद स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी रोकते हैं. उस पर बैठे अधेड़ व्यक्ति उतरकर पुलिसकर्मियों से बातचीत करने का प्रयास करते हैं, लेकिन तब तक एक पुलिसकर्मी बाइक पर बैठे युवक को पीटने लगता है. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी बाइक सवार युवक की पिटाई करने लगा.
बाइक पर बैठ युवक के साथ वाले व्यक्ति हाथ जोड़कर गुहार लगाते हैं, लेकिन उन्हें गर्दन में हाथ लगाकर पुलिसकर्मी धक्का देते हुए जबरन पुलिस गाड़ी में बैठा देता है. इस बीच एक पुलिसकर्मी अपना बेल्ट तक निकाल लेता है. युवक को भी धक्का देते हुए गाड़ी में बैठा लेता है, लेकिन फिर उसे उतारकर बाइक लेकर पीछे-पीछे आने को कहता है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: थाने में रिश्वत ले रहे दारोगा... वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आए अधिकारी
इस दौरान बाइक सवार युवक और अधेड़ के साथ गाली-गलौज की जाती है. भद्दी-भद्दी गालियां देकर उसे पीटा जाता है. दोनों लगातार छोड़ देने के लिए मिन्नतें करते रहते हैं, लेकिन पुलिसकर्मी मानने को तैयार नहीं होते.
वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रारंभिक छानबीन के बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस उस वीडियो में मौजूद पुलिसकर्मियों को अपने थाना का नहीं मान रहे हैं. सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हमें भी वीडियो मिला है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी इस वीडियो में दिख रहे हैं, उनका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है.