ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पुलिस की टीम पर ग्रमीणों ने किया हमला, भीड़ ने दो गाड़ियों की फूंका - मुजफ्फरपुर में पुलिस पर पथराव

मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम पर ग्रमीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान भीड़ ने दो गाड़ियों को फूंक दिया. पुलिस ने सात उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

muzaffarpur
पुलिस की टीम पर ग्रमीणों ने किया हमला
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के मोतीपुर थाना के बगही चौक के पास शुक्रवार को देर शाम वाहन जांच के दौरान उपजे विवाद के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. रास्ते से जा रही एक निजी कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिसकर्मियों से रायफल लूटने का भी प्रयास किया गया.

बाइक और हथियार जब्त
हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति अनियंत्रित होने पर अतिरिक्त बल को मौके पर पहुंचना पड़ा. पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर और डंडा भांजकर सभी को खदेड़ दिया. मौके से सात उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दर्जनों बाइक और धारदार हथियार जब्त किए गए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोतीपुर थाना के जमादार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगैला पुल के पास वाहन जांच कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इस हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले के मोतीपुर थाना के बगही चौक के पास शुक्रवार को देर शाम वाहन जांच के दौरान उपजे विवाद के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. रास्ते से जा रही एक निजी कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिसकर्मियों से रायफल लूटने का भी प्रयास किया गया.

बाइक और हथियार जब्त
हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. स्थिति अनियंत्रित होने पर अतिरिक्त बल को मौके पर पहुंचना पड़ा. पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर और डंडा भांजकर सभी को खदेड़ दिया. मौके से सात उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दर्जनों बाइक और धारदार हथियार जब्त किए गए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोतीपुर थाना के जमादार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगैला पुल के पास वाहन जांच कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इस हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.