ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: आवागमन बाधित होने पर मुखिया ने चचरी पुल का कराया निर्माण - बिहार में बाढ़

बिहार में इन दिनों लोग बाढ़ के कहर से परेशान हो गए हैं. वहीं जिले में बाढ़ के कारण दस पंचायतों के लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए गांव के मुखिया ने एक चचरी पुल का निर्माण कराया है.

village head made construction of chachri bridge
चचरी पुल का निर्माण
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण जलजमाव होने से लोगों को कई फीट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं इस समस्या को देखते हुए गांव के मुखिया ने चचरी पुल का निर्माण कराया है.
कम नहीं हो रही बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत
सकरा प्रखंड के दस पंचायतों के लोग बाढ़ के कहर से परेशान हो गए हैं. कुढ़नी प्रखंड इलाके की ओर से सकरा में तेजी से बाढ़ का पानी आ रहा है. सकरा के सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा और मंडई खुर्द गांव के पास सुजावलपुर से पातेपुर वैशाली जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है.
चचरी पुल का निर्माण
गांव की मुखिया सविता कुमारी और उनके पति धर्मेंद्र कुमार सुमन ने आवागमन चालू कराने को लेकर बांस की चचरी पुल का निर्माण कराया है. इस पुल के माध्यम से लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत मिली है. वहीं कुलेसरा में भी बाढ़ के पानी से सड़क में कटाव हो रहा है. सकरा की सात पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कईं दिनों से कटा हुआ है.

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण जलजमाव होने से लोगों को कई फीट गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं इस समस्या को देखते हुए गांव के मुखिया ने चचरी पुल का निर्माण कराया है.
कम नहीं हो रही बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत
सकरा प्रखंड के दस पंचायतों के लोग बाढ़ के कहर से परेशान हो गए हैं. कुढ़नी प्रखंड इलाके की ओर से सकरा में तेजी से बाढ़ का पानी आ रहा है. सकरा के सिराजाबाद पंचायत के रहीमपुर रक्सा और मंडई खुर्द गांव के पास सुजावलपुर से पातेपुर वैशाली जिले को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है.
चचरी पुल का निर्माण
गांव की मुखिया सविता कुमारी और उनके पति धर्मेंद्र कुमार सुमन ने आवागमन चालू कराने को लेकर बांस की चचरी पुल का निर्माण कराया है. इस पुल के माध्यम से लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत मिली है. वहीं कुलेसरा में भी बाढ़ के पानी से सड़क में कटाव हो रहा है. सकरा की सात पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कईं दिनों से कटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.