मुजफ्फरपुर: सीएम नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी नल जल योजना का एक वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नल जल योजना में लगी पानी की टंकी धू-धूकर जलती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो जिले के औराई थाना क्षेत्र रामपुर का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- सीतामढ़ी दारोगा हत्याकांड की जांच करने पहुंचे आईजी गणेश कुमार, पूछताछ जारी
वायरल वीडियो में पानी टंकी से आग निकलता हुआ साफ नजर आ रहा है. आग लगने का यह वीडियो इलाके में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश
औराई थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर सात का मामला
पुलिस भी वायरल वीडियो जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर सात की बता रही है. जहां आग लगने की वजह कुछ स्थानीय शरारती तत्वों की करतूत बताई जा रही है.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.