मुजफ्फरपुर: आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने चमकी बुखार (एईएस) को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर उन्होंने पदयात्रा शुरू की है. इस आंदोलन को कुशवाहा ने 'नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ' पदयात्रा बताया है.
5 दिनों तक पैदल चलेंगे कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से माला अर्पण के बाद पदयात्रा शुरू की. 5 दिनों तक चलने वाली यह पदयात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू हुई है, जो पटना में जाकर खत्म होगी. कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में मासूमों की लगातार हो रही मौतों की वजह से उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ा है.
नीतीश सरकार चमकी पर नाकाम
कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार ने 14 साल के शासनकाल में चमकी बुखार से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर आंदोलन चलता रहेगा.
डॉक्टरों की कमी, ध्यान दे सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों के ढेरों पद खाली है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार अपना चेहरा बचा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार सिर्फ घोषणा करती है.