मुजफ्फरपुरः पूरे देश और बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार इसको लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी है. लेकिन बात मुजफ्फरपुर जिले की करें तो यहां कोरोना के साथ ही चमकी बुखार के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच चमकी बुखार के मामले आने से प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के 2 नए मामले आए सामने, DM ने की पुष्टि
दो बच्चे अस्पताल में भर्ती
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के लक्षण से गंभीर रूप से पीड़ित दो बच्चों को अस्पताल के पिकू वार्ड में भर्ती कराया गया है.
दोनों ही बच्चों में चमकी बुखार यानि AES की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चों को लेकर एसकेएमसीएच से मिली जानकारी के अनुसार एक बच्चा मीनापुर के चाको छपरा का 9 वर्षीय अमन कुमार है तो दूसरा और पूर्वी चंपारण का ढाई वर्षीय आर्यन है.
3 बच्चों की हो चुकी है मौत
फिलहाल दोनों बच्चों को अस्पताल के पिकू वार्ड में चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया है. जहां दोनों बच्चों का इलाज एईएस प्रोटोकाल के तहत हो रहा है. गौरतलब है की इस वर्ष अभी तक 16 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.