मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास पुलिस ने लूट और डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग ग्लैमर मोटरसाइकिल पर बैरिया बस स्टैंड के पास काफी देर से घूम रहे हैं.
बैरिया बस स्टैंड के पास से किया गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अहियापुर थाना अध्यक्ष विकाश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैरिया बस स्टैंड के पास से लूट और डकैती की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
कई लूट की घटना में रहे हैं शामिल
पकड़े गए अपराधियों की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के अंकित कुमार ओर कांटी थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार के रूप में हुई है. दोनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने हाल के दिनों में हुई कई लूट और छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.