मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (Youth Killed in Road Accident) हो गई है. दुर्घटना मंगलवार की देर रात की जब अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक कुछ दूर तक युवकों को घसीटता रहा जिससे सड़क पर डेड बॉडी के परखच्चे उड़ गए. घटना मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन पुराना चौक के पास की है.
पढ़ें-Muzaffarpur Road Accident: सपरिवार जा रहे थे ट्रेन पकड़ने, रास्ते में मौत बनकर आया ट्रक
दो युवक की हुई पहचान: मौके पर मौजूद स्थानीय राहगीरों की सूचना के बाद करजा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद किसी तरह तीनों डेड बॉडी को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस को दो युवकों को पहचान करने में कामयाबी मिली है लेकिन तीसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. एक युवक जिसके पास आधार कार्ड मिला है उससे उसकी पहचान सारण जिले के हुस्से छपरा निवासी अशोक कुमार शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. दूसरे युवक की पहचान मुकुल कुमार के रूप में की गई है. वहीं तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
डेड बॉडी से नहीं हो पा रही पहचान: दुर्घटना के बाद डेड बॉडी को सड़क पर घसीटने की वजह से वह क्षत-विक्षत हो गई है. इसकी वजह से उसकी पहचान नहीं की जा सकती है. अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को काफी बुरी तरह से रौंदा है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की देर रात मौत हो गई है. तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"करजा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की देर रात मौत हो गई है. तीनों को अज्ञात ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."-कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया