मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ठगी (Fraud In Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड स्थित शनि मंदिर के समीप एक घर से साधु के भेष में आए तीन ठग ने सास और बहू को नशीली पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और घर के अंदर रखे लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गये. साधु ने एक गिलास में जल लाने को कहा और उस जल में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: हरिद्वार का तांत्रिक बताकर महिला का देखा हाथ, इसके बाद जेवर लेकर हुआ फरार
साधु बनकर की लाखों की ठगी: साधु ने महिला को जल देकर कहा कि बहू को पिला दीजिए. अगर मीठा लगा तो समझना कि सच में गिरा है और उसके बाद सास और बहू पर कुछ चीज झोले से निकालकर छिट दिया. जिसके बाद दोनों सास-बहू हो गये. महिला के बेहोश होने के बाद साधु घर के अंदर बक्से में रखे सोने के कई आभूषण और चांदी के कई आभूषण लेकर भाग निकले.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: तीनों साधु पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. पीड़ित परिवार के द्वारा नगर थाना में सभी कथित अज्ञात साधुओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी और अन्य मानवीय संकलन के आधार पर जांच पड़ताल करने में पुलिस की टीम जुट गई है.
"घर का दरवाजा पीटा, जैसे ही गेट खोले तो तीन लोग पंडित के भेष में था. घर में घुसते ही हमलोग पर चावल पर छीट दिया. उसके बाद हमलोग अपने होश में नहीं थे. उसके बाद सभी के गले से हार-जेवर निकाला लिया और बक्सा खोलकर भी सबकुछ निकालकर चला गया. थाना में आवेदन दिये हैं."- केसरी देवी, पीड़ित महिला