मुजफ्फरपुर: शनिवार को जिले में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तीनों मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र क्रमशः 14, 22 और 31 साल बताई गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है.
अहमदाबाद से आए थे मजदूर
पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूर 6 मई को अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर लौटे हैं. सभी को फिलहाल मुशहरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. अब उनको कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. इन आंकड़ों के साथ अब बिहार में कारोना मरीजों की संख्या 585 हो गई है.
37 जिलों में पंहुचा कोरोना
बता दें अब तक मुजफ्फरपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था. मुजफ्फरपुर में मामला सामने आने के बाद अब बिहार के 38 जिलों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना 37 जिलों में पंहुच चुका है. फिलहाल मुजफ्फरपुर के इन तीन नए मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं आई है.