ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में ईमानदारी के साथ की है पहल- सुरेश शर्मा

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:44 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन था. नामांकन के आखिरी दिन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुज़फ्फरपुर नगर और केदार गुप्ता ने कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा. इस दौरान उन्होने पार्टी की जीत का दावा किया.

मुजफ्फरपुर
सुरेश शर्मा ने किया नामांकन

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन था. मुजफ्फरपुर में इस दौरान सबसे ज्यादा गहमागहमी देखने को मिली. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुज़फ्फरपुर नगर से नामांकन किया. वहीं केदार गुप्ता ने कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया.

क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?
क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?

नगर विकास मंत्री से खास बातचीत
नामांकन के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुरेश शर्मा ने कहा कि पहले भी उन्होने जनता के लिए काफी काम किया है और आगे भी करेंगे. जनता को बेहतर मुजफ्फरपुर आने वाले समय में उन्होने देने का वादा किया. सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने पूरे बिहार में बहुत काम कराया है. मुजफ्फरपुर के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में ईमानदारी के साथ पहल किया गया है.

देखें रिपोर्ट

क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर भी सबकी नजरें बनी रहने वाली है. पिछले दो विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई है. वहीं इस बार बीजेपी इस सीट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतर सकती है. सुरेश शर्मा लगातार दो बार से बीजेपी की टिकट पर मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर से बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग भी संभाल चुके हैं.

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को तीसरे चरण की 78 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन था. मुजफ्फरपुर में इस दौरान सबसे ज्यादा गहमागहमी देखने को मिली. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मुज़फ्फरपुर नगर से नामांकन किया. वहीं केदार गुप्ता ने कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया.

क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?
क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?

नगर विकास मंत्री से खास बातचीत
नामांकन के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सुरेश शर्मा ने कहा कि पहले भी उन्होने जनता के लिए काफी काम किया है और आगे भी करेंगे. जनता को बेहतर मुजफ्फरपुर आने वाले समय में उन्होने देने का वादा किया. सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने पूरे बिहार में बहुत काम कराया है. मुजफ्फरपुर के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में ईमानदारी के साथ पहल किया गया है.

देखें रिपोर्ट

क्या जीत का हैट्रिक लगा पायेंगे सुरेश शर्मा ?
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर भी सबकी नजरें बनी रहने वाली है. पिछले दो विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई है. वहीं इस बार बीजेपी इस सीट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतर सकती है. सुरेश शर्मा लगातार दो बार से बीजेपी की टिकट पर मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर से बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग भी संभाल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.