ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन दुकान में चोरी, डीएसपी ने थानेदार को लगायी फटकार

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:37 PM IST

मुजफ्फरपुर में चोरी हुई है. चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम (Theft In Shops In Muzaffarpur) दिया है. चोरी की घटना के बाद से स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. डीएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

मुजफ्फरपुर में चोरी
मुजफ्फरपुर में चोरी

मुजफ्फरपुर: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) पद संभालते ही पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. शरुआत में डीजीपी के गुरुमंत्र का असर दिखा लेकिन सप्ताह बीतने के साथ ही मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस पुराने रंग में लौट आई. दरअसल, मीनापुर थाना के पानापुर ओपी स्थित नेशनल हाईवे 28 से सटे हुए पखनहा चौक पर करीब आधा दर्जन दुकानों को चोरों ने (Theft In Muzaffarpur) अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की संपत्ति को लेकर चंपत हो गए. इधर, पुलिस हाथ मलती रह गई.

यह भी पढ़ें: 21 घरों में 2 करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 30 लाख का सोना बरामद, 8 गिरफ्तार

पुलिस गश्ती पर उठा सवाल: पीड़ित दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि यदि पुलिस ठीक ढंग से गश्ती करती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती. हाल के दिनों में इस इलाके में चोरी की कई घटनाएं हुई है. लगातार चोरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन अब तक की किसी मामले का उद्भेदन नहीं हुआ.

"कई दुकानों में चोरी की खबर मिली है. मामले की तहकीकात का निर्देश दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. लापरवाही को लेकर थाने के पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी गयी है" - मनोज पांडे, डीएसपी

पुलिस की चुप्पी, जांच जारी: इधर, पुलिस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. मामले की जांच को लेकर भी कोई जानकारी पीड़ित दुकानदारों को नहीं दी गयी. दूसरी तरफ पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि कई दुकानों में चोरी की खबर मिली है. स्थानीय पानापुर ओपी पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात का निर्देश दिया गया है. साथ ही फटकार भी लगाई गई है. अविलंब कांड में शामिल शातिरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) पद संभालते ही पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया. शरुआत में डीजीपी के गुरुमंत्र का असर दिखा लेकिन सप्ताह बीतने के साथ ही मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस पुराने रंग में लौट आई. दरअसल, मीनापुर थाना के पानापुर ओपी स्थित नेशनल हाईवे 28 से सटे हुए पखनहा चौक पर करीब आधा दर्जन दुकानों को चोरों ने (Theft In Muzaffarpur) अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की संपत्ति को लेकर चंपत हो गए. इधर, पुलिस हाथ मलती रह गई.

यह भी पढ़ें: 21 घरों में 2 करोड़ की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 30 लाख का सोना बरामद, 8 गिरफ्तार

पुलिस गश्ती पर उठा सवाल: पीड़ित दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि यदि पुलिस ठीक ढंग से गश्ती करती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती. हाल के दिनों में इस इलाके में चोरी की कई घटनाएं हुई है. लगातार चोरी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन अब तक की किसी मामले का उद्भेदन नहीं हुआ.

"कई दुकानों में चोरी की खबर मिली है. मामले की तहकीकात का निर्देश दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. लापरवाही को लेकर थाने के पुलिसकर्मियों को फटकार लगायी गयी है" - मनोज पांडे, डीएसपी

पुलिस की चुप्पी, जांच जारी: इधर, पुलिस ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. मामले की जांच को लेकर भी कोई जानकारी पीड़ित दुकानदारों को नहीं दी गयी. दूसरी तरफ पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि कई दुकानों में चोरी की खबर मिली है. स्थानीय पानापुर ओपी पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात का निर्देश दिया गया है. साथ ही फटकार भी लगाई गई है. अविलंब कांड में शामिल शातिरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.