ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः रेलवे जंक्शन और बस पड़ाव पर कोरोना जांच को टीम तैनात

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जांच टीम को तैनात कर दिया है. रेलवे जंक्शन और बस स्टैंड में कोरोना जांच टीम लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करेगी. साथ ही एंटीजेन टेंस्ट किट से कोविड-19 की जांच करेगी.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:51 PM IST

मुजफ्फरपुर कोरोना जांच
मुजफ्फरपुर कोरोना जांच

मुजफ्फरपुरः पूरे देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने के साथ ही बिहार में भी तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए अब मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब एक बार पुनः शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ-साथ एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन और बैरिया बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को तैनात किया गया है.

सिविल सर्जन ने किया अनुरोध

ठंड के मौसम में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किल काफी बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन जगहों पर कोरोना जांच की टीम स्थायी रूप से तैनात की गयी है. सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि टीम की तैनाती रेलवे स्टेशन, बैरिया बस पड़ाव व सरकारी बस पड़ाव पर टीम तैनात की गई है. सिविल सर्जन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करने का भी अनुरोध किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिले में नहीं है कोई एक्टिव कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोडल अधिकारी भी लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं. किसी इलाके विशेष में अभी तक सामुदायिक संक्रमण के मामले नहीं आए हैं. इसलिए फिलहाल जिले में कोई कंटेनमेंट जोन एक्टिव नहीं है. -डॉ. एसपी सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुरः पूरे देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने के साथ ही बिहार में भी तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए अब मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब एक बार पुनः शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ-साथ एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन और बैरिया बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को तैनात किया गया है.

सिविल सर्जन ने किया अनुरोध

ठंड के मौसम में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किल काफी बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन जगहों पर कोरोना जांच की टीम स्थायी रूप से तैनात की गयी है. सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि टीम की तैनाती रेलवे स्टेशन, बैरिया बस पड़ाव व सरकारी बस पड़ाव पर टीम तैनात की गई है. सिविल सर्जन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करने का भी अनुरोध किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिले में नहीं है कोई एक्टिव कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोडल अधिकारी भी लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं. किसी इलाके विशेष में अभी तक सामुदायिक संक्रमण के मामले नहीं आए हैं. इसलिए फिलहाल जिले में कोई कंटेनमेंट जोन एक्टिव नहीं है. -डॉ. एसपी सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.