मुजफ्फरपुर: जिले से कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मामले सामने आए हैं. सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो हाल ही में इटली से वापस आए हैं. इन सभी को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शहर के हसन मार्कन से फिर 4 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जहां सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. यह परिवार हाल ही में इटली से भारत लौटा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इस परिवार को मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. जहां इनके स्वास्थ्य की पैनी नजर रखी जा रही है. फिलहाल, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.
अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
गौरतलब है कि अभी तक मुजफ्फरपुर जिला में कोरोना वायरस के जुड़े कुल 16 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए जिले में सदर अस्पताल और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां पर संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए भर्ती किया जा रहा है. इटली से लौटे परिवार के सभी सदस्यों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.