मुजफ्फरपुर : हरियाणा के हिसार जिले से 1300 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली बार स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर थर्मल स्कैनिंग के बाद मजदूरों को उनके गृह जिला बस से भेजा गया.
मजदूरों का किया गया थर्मल स्कैनिंग
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हरियाणा के हिसार जिले से प्रवासी मजदूरों से भड़ी ट्रेन पहुंची. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग के बाद एक एक कर जंक्शन से बाहर निकाला गया, जिसके बाद मुख्य द्वार पर जिला प्रशासन की टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग के बाद सैनिटाइज कर उनके गृह जिला बस से भेजा गया.
मजदूरों को किया गया सैनिटाइज
ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रहा था. हिसार जिले से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची स्पेशल ट्रेन में बिहार के विभिन्न जिलों के मजदूर सवार थे. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सैनिटाइज के बाद सभी मजदूरों को उनके गृह जिला बस से भेज दिया गया है, उनके गृह जिला प्रशासन 21 दिन के कोरेनटाइन के बाद घर जाने की इजाजत देगी.