ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, विधि-व्यवस्था के लिए 5 टीमों का गठन - नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्र के मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज के 1 लाख 49 हजार 2586 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर 2 हजार 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:15 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. पांच विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मत डाले जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि तदान केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सभी के लिए अनिवार्य है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किये गए हैं.

2 हजार 130 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे मतदान
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज के 1 लाख 49 हजार 2586 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर 2 हजार 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र साहेबगंज पारु और मीनापुर में शाम के 4 बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार प्रसार के साथ ही मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विधि-व्यवस्था को लेकर पांच टीमों का गठन'
एसएसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया है. जो जिले में धनबल पर प्रभावी नियंत्रण के साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता का कठोरता पूर्वक पालन कराने के लिए कार्य करेंगे. एसएसपी ने बताया कि 5 टीमों में से एमसीसी में 28 दल, एफएसटी में 36 दल, एसएसटी में 36 दल वीएसटी में 14 दल और एक्साइज के लिए 11 दलों का गठन किया गया है. इसके अलावे पैरामिलिट्री के अतिरिक्त पुलिस जवान भी जिले में तैनात किये जाएंगे.

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. पांच विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मत डाले जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि तदान केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सभी के लिए अनिवार्य है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किये गए हैं.

2 हजार 130 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे मतदान
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज के 1 लाख 49 हजार 2586 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर 2 हजार 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र साहेबगंज पारु और मीनापुर में शाम के 4 बजे तक ही मतदान होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार प्रसार के साथ ही मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विधि-व्यवस्था को लेकर पांच टीमों का गठन'
एसएसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में विधि व्यवस्था को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया है. जो जिले में धनबल पर प्रभावी नियंत्रण के साथ चुनाव आदर्श आचार संहिता का कठोरता पूर्वक पालन कराने के लिए कार्य करेंगे. एसएसपी ने बताया कि 5 टीमों में से एमसीसी में 28 दल, एफएसटी में 36 दल, एसएसटी में 36 दल वीएसटी में 14 दल और एक्साइज के लिए 11 दलों का गठन किया गया है. इसके अलावे पैरामिलिट्री के अतिरिक्त पुलिस जवान भी जिले में तैनात किये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.