मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मन के पास बाइक सवार हथियार से लैश अपराधियों ने निजी अस्पताल कर्मी से पांच लाख रुपये लूट लिये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी, नगर थाना और सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
स्कूटी से जा रहे थे घर
बताया जा रहा है कि पीड़ित अस्पताल कर्मी राजन कुमार एसबीआई शाखा रेड क्रॉस से कैश निकालकर अपनी स्कूटी से जा रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि एक निजी अस्पताल कर्मी से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.