मुजफ्फरपुरः जिले में बोचहां थाना क्षेत्र के सनाथी पंचायत की मुखिया के देवर की बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर जिले में राजनीति तेज हो गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव एसकेएमसीएच पहुंचे. जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दी.
'विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह फ्लॉप'
वहीं, मेडिकल कालेज में मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई है. जल्द ही इस निक्कमी सरकार को जनता सबक सिखाएगी. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
सनाथी पंचायत की मुखिया के देवर की गोली मारकर हत्या
गौरतलब है कि बोचहां थाना क्षेत्र के सनाथी पंचायत की मुखिया सुमिता देवी के सबसे छोटे देवर वीरेंद्र सहनी की बेखौफ अपराधियों ने गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी. जिससे इस इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो गए थे.