मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने नगर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार रामदयालु नगर मंडल के कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया. जिसमें नगर विधायक सह नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने हिस्सा लिया.
कार्यसमिति की बैठक
जिले के आम गोला स्थित एक निजी विवाद भवन में रामदयालु नगर मंडल के कार्यसमिति की बैठक की गई. इस दौरान मुजफ्फरपुर नगर विधायक सह बिहार सरकार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार समेत मुजफ्फरपुर के तमाम भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बूथ लेवल तक जाएंगे कार्यकर्ता
कार्यक्रम के दौरान रामदयालु नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार और नगर विधायक और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने टिप्स दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से की गई कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बूथ लेवल तक जाएंगे.
मतदाताओं को दी जानकारी
सुरेश शर्मा ने मतदाताओं को मोदी सरकार में किए गए कार्यों की जानकारी दी. बैठक में भाजपा नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया.