ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: ट्रेन में लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 4 मामलों में दोनों ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता

बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. रेलवे एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर छापेमारी करते हुए एसआईटी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने लूट के 4 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा
मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:14 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया (Two Robbers Arrested In Muzaffarpur) गया है. सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नर्सरी वाले इलाके से पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा है. फिलहाल इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया जाता है कि ये दोनों शातिर अपराधी चलती ट्रेन में राहगीरों से लूटपाट करते थे.

ये भी पढ़ें- लखीसराय : दुरंतो एक्सप्रेस से चोरी मामले में 3 गिरफ्तार

रेल एसपी ने किया था एसआईटी का गठन: रेल एसपी कुमार आशीष को सूचना मिली थी कि बीते 14 मई को एक ट्रेन से यात्री से लूटपाट हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में रेल एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया. तभी उस एसआईटी की टीम ने छानबीन के क्रम में दोनों अपराधियों को सदर थाना इलाका में रहने वाले चंदन और राहुल को मानवीय सूचना एवं तकनीकी सूचना संकलन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नर्सरी से गिरफ्तार किया है.

चार मामलों में स्वीकार की संलिप्तता: इन दोनों अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. उनलोगों ने स्वीकार किया है कि ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के 4 मामलों में संलिप्त था. उन मामलों को भी पुलिस के संज्ञान में लिया गया था. हालांकि उन मामलों में कार्रवाई नहीं की गई थी. रेल एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गतिमान रेलगाड़ी से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यात्रियों से सतर्क रहने का अनुरोध: उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर रेल पुलिस यात्रियों से लगातार अपील करती है कि अपनी यात्रा के दौरान किसी अनजान के चक्कर में या बहकावे में ना आएं. किसी से भी कोई खाने की वस्तु ग्रहण न करें. अगर इस तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना अविलंब रेल पुलिस को दें.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया (Two Robbers Arrested In Muzaffarpur) गया है. सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नर्सरी वाले इलाके से पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा है. फिलहाल इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया जाता है कि ये दोनों शातिर अपराधी चलती ट्रेन में राहगीरों से लूटपाट करते थे.

ये भी पढ़ें- लखीसराय : दुरंतो एक्सप्रेस से चोरी मामले में 3 गिरफ्तार

रेल एसपी ने किया था एसआईटी का गठन: रेल एसपी कुमार आशीष को सूचना मिली थी कि बीते 14 मई को एक ट्रेन से यात्री से लूटपाट हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में रेल एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया. तभी उस एसआईटी की टीम ने छानबीन के क्रम में दोनों अपराधियों को सदर थाना इलाका में रहने वाले चंदन और राहुल को मानवीय सूचना एवं तकनीकी सूचना संकलन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नर्सरी से गिरफ्तार किया है.

चार मामलों में स्वीकार की संलिप्तता: इन दोनों अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. उनलोगों ने स्वीकार किया है कि ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के 4 मामलों में संलिप्त था. उन मामलों को भी पुलिस के संज्ञान में लिया गया था. हालांकि उन मामलों में कार्रवाई नहीं की गई थी. रेल एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गतिमान रेलगाड़ी से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

यात्रियों से सतर्क रहने का अनुरोध: उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर रेल पुलिस यात्रियों से लगातार अपील करती है कि अपनी यात्रा के दौरान किसी अनजान के चक्कर में या बहकावे में ना आएं. किसी से भी कोई खाने की वस्तु ग्रहण न करें. अगर इस तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना अविलंब रेल पुलिस को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.