मुजफ्फरपुरः जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में लगातार हो रही मासूम बच्चों की मौत को रोकने में राज्य सरकार की विफलता को लेकर महागठबंधन ने मुजफ्फरपुर में मौन जुलूस निकाला. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत लगातार हो रही है.
'सरकार का सिस्टम फेल'
शहर के खुदीराम बोस स्मारक से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सरकार की विफलता पर मौन जुलूस निकाला. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चमकी बुखार का प्रकोप 10 वर्षो से है. लेकिन राज्य सरकार रिसर्च व बचाव की कोई तैयारी अब तक नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से मासूम बच्चों की मौत हो रही है. लेकिन सरकार का सिस्टम फेल है.
'लगातार हो रही बच्चों की मौत'
इस दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने करीब 10 किलोमीटर तक मौन जुलूस निकाला. चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर अब राजनीति भी होने लगी है. महागठबंध के कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर मौन जुलूस निकालकर कर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
सरकार की नाकामी पर सवाल
मालूम हो कि सूबे के उत्तर बिहार में चमकी नामक के बुखार ने अब तक सैकड़ों बच्चों को मौत की नींद सुला दिया है. अब तक 157 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. सरकारी मशीनरी लगी हुई है. डॉक्टर भी अपनी तौर से बच्चों को बचाने में जुटे हैं. लेकिन इस बीमारी के असल कारण का अब तक पता नहीं लग सका है. जिससे इसका उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. हालांकि की ये बीमारी पिछले 10 सालों से बिहार में अपना पैर पसार चुकी है. पिछले साल भी इससे सैकड़ों बच्चों की मौत हुई थी. यही वजह है कि सरकार की विफलताओं पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.