मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत स्टेशन पर रविवार को अजीबों-गरीब मामला देखने को मिला है. जहां रेलकर्मियों के घर के महिला सदस्यों की वजह से इस रेलखंड पर करीब एक घंटे तक रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.
दरअसल, रेलवे क्वार्टर में लगातार गंदा पानी आने की समस्या से जूझ रही गृहणियों का गुस्सा आज फट पड़ा. इस समस्या को अविलंब दूर करने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर के कार्यालय को महिलाओं ने बंद कर दिया. इसकी वजह से स्टेशन के आउटर सिग्नल पर करीब 1 घंटे तक ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन रुकी रही.
ये भी पढ़ें: पहले मम्मी-पापा से किया बात, फिर बनाया वीडियो और नदी में कूदकर दे दी जान
इस मामले को तुल पकड़ता देख रेलवे के कुछ बड़े अधिकारी नारायणपुर अनंत स्टेशन पहुंचे, जिनके आश्वासन के बाद स्टेशन मास्टर के कार्यालय को खोला गया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू हुआ.