ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ प्रदर्शन, CM से बर्खास्तगी की मांग - Bihar Yuva Sena Leader Deenbandhu krantikari

मुजफ्फरपुर में बिहार युवा सेना के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री रामसूरत राय (Revenue and Land Reforms Department) को बर्खास्त करने की मांग की है. युवा सेना ने उन पर कई बड़े आरोप लगाये है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार युवा सेना
बिहार युवा सेना
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 9:29 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय (Minister ramsurat rai) को बर्खास्त करने की मांग की है. राजस्व विभाग में अधिकारियों के तबादले में हुए बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांग की गई है. राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय का पुतला दहन खुदीराम बोस शहीद स्मारक के निकट किया.

ये भी पढ़ें: 'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत

मंत्री रामसूरत राय का विरोध: दरअसल मामला यह है कि पिछले दिनों राजस्व विभाग ने कई अंचलाधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इस ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इसे निरस्त कर दिया था. उसके बाद राजस्व मंत्री ने इसपर अपनी आपत्ति जताई थी. उसी आपत्ति का विरोध करते हुए जिले के "बिहार युवा सेना" के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी (Bihar Yuva Sena Leader Deenbandhu krantikari) ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय ने औराई ही नहीं पूरे जिले को कलंकित किया है. उसके बाद कहा कि इस जिले से कई स्वतंत्रता सेनानियों, जेपी सेनानियों और समाजवादी नेता हो या राज्य और केन्द्र में कहीं भी मंत्री बने हो. उन्होंने देश और दुनिया में अपने साथ जिले का नाम रौशन किये हैं. वहीं पहली बार इस जिले से बने मंत्री रामसूरत राय ने अवैध कमाई के लिए इस धरती को कलंकित करने का काम किया.

सीएम नीतीश से की बर्खास्तगी की मांग: जिसके बाद युवा सेना के नेता दीनबन्धु ने कहा कि अगर मंत्री रामसूरत राय में तनिक भी नैतिकता बची है तो अविलंब इस्तीफा दें, अन्यथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर अपनी ईमानदारी की साख बचाये रखना चाहते है तो मंत्री रामसूरत राय को अविलंब बर्खास्त कर न्याय के साथ विकास का संदेश दें. वहीं युवा नेता अनय राज ने कहा कि मंत्री का मूल पेशा राजनीति या समाजसेवा नहीं है. इनका मूल पेशा शराब का अवैध कारोबार, गरीबों का जमीन हड़पना, सुधा दूध के कटिंग का कारोबार समेत अन्य कई अवैध धंधे चलते हैं. उसके साथ ही जिस समय से मंत्री बने है, उस समय से बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा लेना इनका पेशा बन चुका है.

औराई चौक पर धिक्कार सभा का आयोजन: उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें नहीं तो हमलोग इस बर्खास्तगी की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसी क्रम में 12 जुलाई को औराई चौक पर धिक्कार सभा का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद पार्टी के विजय कुमार, गरुण प्रियम, रोहित शाही, प्रमिला देवी,सुनीता देवी के साथ कई नेता और सदस्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें: तबादले पर BJP-JDU में तकरार? : RJD बोली- बिहार में फल-फूल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय (Minister ramsurat rai) को बर्खास्त करने की मांग की है. राजस्व विभाग में अधिकारियों के तबादले में हुए बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांग की गई है. राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बिहार युवा सेना ने मंत्री रामसूरत राय का पुतला दहन खुदीराम बोस शहीद स्मारक के निकट किया.

ये भी पढ़ें: 'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत

मंत्री रामसूरत राय का विरोध: दरअसल मामला यह है कि पिछले दिनों राजस्व विभाग ने कई अंचलाधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इस ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इसे निरस्त कर दिया था. उसके बाद राजस्व मंत्री ने इसपर अपनी आपत्ति जताई थी. उसी आपत्ति का विरोध करते हुए जिले के "बिहार युवा सेना" के नेता दीनबंधु क्रांतिकारी (Bihar Yuva Sena Leader Deenbandhu krantikari) ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय ने औराई ही नहीं पूरे जिले को कलंकित किया है. उसके बाद कहा कि इस जिले से कई स्वतंत्रता सेनानियों, जेपी सेनानियों और समाजवादी नेता हो या राज्य और केन्द्र में कहीं भी मंत्री बने हो. उन्होंने देश और दुनिया में अपने साथ जिले का नाम रौशन किये हैं. वहीं पहली बार इस जिले से बने मंत्री रामसूरत राय ने अवैध कमाई के लिए इस धरती को कलंकित करने का काम किया.

सीएम नीतीश से की बर्खास्तगी की मांग: जिसके बाद युवा सेना के नेता दीनबन्धु ने कहा कि अगर मंत्री रामसूरत राय में तनिक भी नैतिकता बची है तो अविलंब इस्तीफा दें, अन्यथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर अपनी ईमानदारी की साख बचाये रखना चाहते है तो मंत्री रामसूरत राय को अविलंब बर्खास्त कर न्याय के साथ विकास का संदेश दें. वहीं युवा नेता अनय राज ने कहा कि मंत्री का मूल पेशा राजनीति या समाजसेवा नहीं है. इनका मूल पेशा शराब का अवैध कारोबार, गरीबों का जमीन हड़पना, सुधा दूध के कटिंग का कारोबार समेत अन्य कई अवैध धंधे चलते हैं. उसके साथ ही जिस समय से मंत्री बने है, उस समय से बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा लेना इनका पेशा बन चुका है.

औराई चौक पर धिक्कार सभा का आयोजन: उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें नहीं तो हमलोग इस बर्खास्तगी की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसी क्रम में 12 जुलाई को औराई चौक पर धिक्कार सभा का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद पार्टी के विजय कुमार, गरुण प्रियम, रोहित शाही, प्रमिला देवी,सुनीता देवी के साथ कई नेता और सदस्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें: तबादले पर BJP-JDU में तकरार? : RJD बोली- बिहार में फल-फूल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.