मुजफ्फरपुर: बिहार परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार की कोरोना से मौत हो गई. उनके निधन पर प्रधान डाकघर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक कर्मियों ने शोक सभा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
अनिल कुमार के निधन शोक सभा का आयोजन
बिहार के परिमंडलीय सचिव शिव शक्ति ने कहा कि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निधन से बिहार डाक परिमंडल में जो जगह खाली हुआ है, उनकी भरपाई करना असंभव है. उन्होंने कहा कि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल साहब के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी कि हम सब डाक कर्मी उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
मालूम हो कि बिहार परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार कोरोना संक्रमित होने के बाद विगत 7 अप्रैल से पटना एम्स में भर्ती थे. विगत 1 सप्ताह से वह वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली पर थे.