मुजफ्फरपुरः तीसरे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पोलिंग पार्टियां शहर के बेला पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह से ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहा है. डीएम ने मतदाताओं से बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की है.
"जिले में शनिवार को 6 विधानसीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए मतदानकर्मियों को ईवीएम के बूथों पर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदाता बेखौफ होकर मतदान के लिए घरों से निकलकर वोट डाल सकते हैं." - डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम
2,564 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
बता दें कि जिले की जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें सकरा, कुढ़नी, गायघाट औराई और मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीटें शामिल हैं. कुल 2,564 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इसमें से करीब 150 केंद्र नक्सल प्रभावित हैं. सुरक्षा के लिए 53 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. अर्धसैनिक बलों की 76 कंपनियों तैनात की गई है.
10 नवंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि मुजफ्फरपुर की 6 विधानसभा सीट सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.