ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की वोटिंग कल, बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मचारी - ETV Hindi NEWS

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए सोमवार को मतदान होगा. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 17 बूथों पर मतदान होना है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मी आज मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बिहार विधान परिषद का चुनाव
बिहार विधान परिषद का चुनाव
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:00 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सोमवार को मतदान किया जाएगा. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर में भी तैयारियां पूरी कर ली (Preparations For MLC Election in Muzaffarpur) गईं हैं. बिहार में 24 सीटों पर मतदान को लेकर कुल 534 बूथों बनाए गए हैं. इसबार 1,34 ,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मुजफ्फरपुर में विधान परिषद चुनाव के लिए जिले में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 6800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणव कुमार ने चुनाव को लेकर सभी मतदान कर्मियों को रविवार को ही बूथों पर रवाना होने का निर्देश दिया है. 4 अप्रैल यानी सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 17 मतदान केंद्रों पर 6 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ेंः MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

24 सीट पर 187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राज्य भर में 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये थे और 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच है. कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बागी प्रत्याशियों ने चुनाव में उतकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. कुछ स्थानों पर बागी उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणव कुमार ने सभी चुनाव कर्मियों को 3 अप्रैल को ही बूथों पर पहुंचने का निर्देश दिया है. जिले में 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. इस विधान परिषद चुनाव में 16 प्रखंड मुख्यालय में 16 मतदान केंद्र के साथ जिले के नगर भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. कुल मिलाकर 17 मतदान केंद्रों पर करीब 6800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें सबसे अधिक जिले के कुढ़नी प्रखंड में मतदाता हैं तो सबसे कम नगर भवन बूथ पर मतदाता हैं. शहरी क्षेत्र में बनाए गए नगर भवन बूथ पर सिर्फ 51 मतदाता हैं. जिसमें सांसद, विधायक और 48 वार्ड पार्षद शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर में 17 बूथों पर होगी वोटिंग: बता दें कि मुसहरी मतदान केंद्र पर 424, बोचहां मतदान केंद्र पर 331, बंदरा मतदान केंद्र पर 196 सकरा मतदान केंद्र में 438, मुरौल मतदान केंद्र में 128, कटरा मतदान केंद्र में 361, औराई मतदान केंद्र में 403, गायघाट मतदान केंद्र में 379, मीनापुर मतदान केंद्र में 442, सरैया मतदान केंद्र में 465, मोतीपुर मतदान केंद्र में 480, कुढ़नी मतदान केंद्र में 606, पारु मतदान केंद्र में 553, साहेबगंज मतदान केंद्र में 291, कांटी मतदान केंद्र में 328 तथा मार्वल मतदान केंद्र में 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर दरभंगा DM ने की बैठक, दिए अहम निर्देश

वोटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी: विधान परिषद चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधि वोटिंग करते हैं. जिसमें मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य समेत स्थानीय विधायक और सांसद भी मताधिकार का प्रयोग करते हैं. जिले में बनाए गए 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में 06 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जेडीयू, राजद और कांग्रेस के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

सोमवार को वोटिंग, 7 काउंटिंग: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के 9 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी थी. 16 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. 4 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे. ठीक 3 दिन बाद 7 मार्च को काउंटिंग होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सोमवार को मतदान किया जाएगा. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर में भी तैयारियां पूरी कर ली (Preparations For MLC Election in Muzaffarpur) गईं हैं. बिहार में 24 सीटों पर मतदान को लेकर कुल 534 बूथों बनाए गए हैं. इसबार 1,34 ,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, मुजफ्फरपुर में विधान परिषद चुनाव के लिए जिले में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 6800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणव कुमार ने चुनाव को लेकर सभी मतदान कर्मियों को रविवार को ही बूथों पर रवाना होने का निर्देश दिया है. 4 अप्रैल यानी सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 17 मतदान केंद्रों पर 6 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ेंः MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

24 सीट पर 187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में: इस चुनाव में कुल 187 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विधान परिषद चुनाव को लेकर राज्य भर में 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध पाये गये थे और 10 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और राजद के बीच है. कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बागी प्रत्याशियों ने चुनाव में उतकर लड़ाई को रोचक बना दिया है. कुछ स्थानों पर बागी उम्मीदवार काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणव कुमार ने सभी चुनाव कर्मियों को 3 अप्रैल को ही बूथों पर पहुंचने का निर्देश दिया है. जिले में 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. इस विधान परिषद चुनाव में 16 प्रखंड मुख्यालय में 16 मतदान केंद्र के साथ जिले के नगर भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है. कुल मिलाकर 17 मतदान केंद्रों पर करीब 6800 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें सबसे अधिक जिले के कुढ़नी प्रखंड में मतदाता हैं तो सबसे कम नगर भवन बूथ पर मतदाता हैं. शहरी क्षेत्र में बनाए गए नगर भवन बूथ पर सिर्फ 51 मतदाता हैं. जिसमें सांसद, विधायक और 48 वार्ड पार्षद शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर में 17 बूथों पर होगी वोटिंग: बता दें कि मुसहरी मतदान केंद्र पर 424, बोचहां मतदान केंद्र पर 331, बंदरा मतदान केंद्र पर 196 सकरा मतदान केंद्र में 438, मुरौल मतदान केंद्र में 128, कटरा मतदान केंद्र में 361, औराई मतदान केंद्र में 403, गायघाट मतदान केंद्र में 379, मीनापुर मतदान केंद्र में 442, सरैया मतदान केंद्र में 465, मोतीपुर मतदान केंद्र में 480, कुढ़नी मतदान केंद्र में 606, पारु मतदान केंद्र में 553, साहेबगंज मतदान केंद्र में 291, कांटी मतदान केंद्र में 328 तथा मार्वल मतदान केंद्र में 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


ये भी पढ़ेंः बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर दरभंगा DM ने की बैठक, दिए अहम निर्देश

वोटिंग को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी: विधान परिषद चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधि वोटिंग करते हैं. जिसमें मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य समेत स्थानीय विधायक और सांसद भी मताधिकार का प्रयोग करते हैं. जिले में बनाए गए 17 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार की सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में 06 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जेडीयू, राजद और कांग्रेस के साथ तीन निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

सोमवार को वोटिंग, 7 काउंटिंग: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के 9 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी थी. 16 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. 4 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे. ठीक 3 दिन बाद 7 मार्च को काउंटिंग होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.