मुजफ्फरपुर(कुढ़नी): फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह सुना गांव के डीलर अरूण चौधरी और उनके पुत्र र्निभय चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे चौधरी एंड चौधरी इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी में चोरी के दो 315 केबीए के ट्रांसफार्मर को जब्त किया गया है. इसके बाद तुर्की पुलिस ने कंपनी को सील कर दिया है. वहीं, तुर्की ओपी अध्यक्ष ललित कुमार ने 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें...Basant Panchami 2021: शुभ संयोग में करें देवी सरस्वती की पूजा, बरसेगी कृपा
रेलवे गुमटी के पास के दो ट्रांसफार्मर चोरी
घटना के संबंध में वीटीएल कम्पनी बिजली विभाग के डिप्टी मैनेजर, निशांत, इंजीनियर रवि कुमार, इंजीनियर इमरोश खान और प्रोजेक्ट इंचार्ज आशिष सिंह ने वेला थाना और सदर थाना में आवेदन दिया था. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा और सदर थाना के गोबरसही रेलवे गुमटी के पास 8 फरवरी के पहले 315 केवीऐ के ट्रांसफार्मर चोरी होने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें...सर्व सिद्धिदायी अबूझ योग से बेहद खास है बसंत पंचमी
खुफिया कैमरे को खंगालने में लगी पुलिस
इस मामले में दोनों थाना की पुलिस ने संज्ञान लिया. सभी इंजीनियर ने दोनों जगह लगे ट्रांसफार्मर के बाद खुफिया कैमरे को खंगालने लगी. अंचलाधिकारी रंभू ठाकुर, तुर्की ओपी अध्यक्ष ललित कुमार, वेला थानाध्यक्ष धर्मेंदर कुमार, काजी मोहम्मदपुर के सब इंस्पेक्टर मुनेश्वर सिंह और सब इंस्पेक्टर शशि कुमार भगत के नेतृत्व में गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई.
पुलिस की भनक लगते ही भागे वर्कर
पुलिस के आने की भनक लगते ही उस कंपनी में काम करने वाले वर्कर भाग निकले. उसके बाद पुलिस टीम पहुंची और पूछताछ करने लगी. जांच के दौरान इंजीनियर ने दो ट्रांसफार्मर की चोरी को बताया. जिसकी पुष्टि इंजीनियर के करने के बाद तुर्की ओपी अध्यक्ष ललित कुमार ने क्रेन बुलवाया और पीकअप पर लदवाकर तुर्की ओपी भेज दिया.
'अभी तक कंपनी के मालिक नहीं आये हैं. मालिक के आने के बाद रिपेयर के लिए कहां- कहां से किस विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर मिला है, उसकी सूची देखनी होगी. वहीं, दो चोरी का ट्रांसफार्मर किस तरह चोरी होकर यहां आया. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा होगा. - थाना अध्यक्ष