मुजफ्फरपुरः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह सहित उसके सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया. साथ ही उनके हथियारों का सत्यापन भी कह रही है.
मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड में कुछ अपराधी हथियार से लैश आए हुए हैं और वो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी ने एक टीम गठित की. जिसमें थानों की पुलिस समेत क्यूआरटी की टीम शामिल थी.
हथियार से लैश लोगों को लिया हिरासत में
टीम ने बैरिया बस स्टैंड को चारों तरफ से घेर लिया और हथियार से लैश लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह अपने सहयोगियों के साथ बस का उद्घाटन करने आया हुआ था. पुलिस ने पिंटू सिंह समेत सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. अहियापुर थाना पर लाकर सभी के हथियारों का सत्यापन और पूछताछ की जा रही है.
हथियारों का होगा सत्यापन
पूरे मामले पर टाउन डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बैरिया बस स्टैंड में कुछ लोग हथियार के साथ आए हुए हैं. जिसके बाद छापेमारी की गई और सभी को थाने पर लाकर उनके हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है.