मुजफ्फरपुर: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, मोबाइल फोन और लूटी हुई कई बाइक बरामद हुई है.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-04-police-ko-mili-badi-saflta-avb-7209037_06042020200856_0604f_1586183936_1019.jpg)
मामला बरूराज थाना क्षेत्र के बिरहीमा सुगरिया मेला के पास का है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने धावा बोल दिया. अपराधियों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटी गई 4 बाइक, मोबाइल के साथ-साथ 2 लोडेड देसी कट्टा और एक लोडेड पिस्टल बरामद हुए हैं.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-04-police-ko-mili-badi-saflta-avb-7209037_06042020200856_0604f_1586183936_347.jpg)
अपराधियों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अरमान, कुंदन कुमार के रूप में हुई है, जो बांस घाट गांव के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा अपराधी मोहम्मद हिफाजत और पांचवा मल्लू पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शेरपुर का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के मुताबिक इनलोगों ने मुजफ्फरपुर के बरूराज साहेबगंज थाना क्षेत्रों में लूट की 3 घटनाओं को अंजाम दिया था. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.