मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड में नल-जल योजना में घटिया कार्य को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 5, मडवन पंचायत के वार्ड संख्या 7, वार्ड संख्या 8, वार्ड संख्या 13, वार्ड संख्या 12 में मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ है. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में जांच कराई जाएगी.
नल-जल योजना को लेकर अधिकारी से शिकायत
मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड में नल जल योजना को लेकर तेजी से काम किया गया, लेकिन सकरा प्रखंड के लोगों ने कहा कि नल जल योजना के तहत घटिया पाइप लाइन बिछाई गई. जिसको लेकर सकरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की.
पढ़ें: पटना: दानापुर दियारा इलाके में नल जल योजना फेल, 2 सालों से शुद्ध पेयजल से वंचित हैं लोग
ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश सरकार की नल जल योजना में भारी मात्रा में बांदरबांट किया गया. प्रशासन से शिकायत के बाद भी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है.