मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. देवरिया थाना अंतर्गत कर्पूरी चौक के पास अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को लूटपाट के दौरान गोली मार दी (Criminals Shot Panchayat Member In Muzaffarpur) है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पंचायत समिति सदस्य को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी गोलीबारी करने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Loot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली
पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली: शहर में लगातार तीन नाइट गार्ड के मर्डर के बाद मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है. गोलीबारी के बाद इलाके के आसपास के लोग जुट गए. आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति की पहचान धड़फरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र राय के रूप में हुई है.
एसडीपीओ को मिली घटना की जानकारी: एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलीबारी कर एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी कर दिया है. जिसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद ही अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और कई प्रकार के तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
पहले भी हुई है घटना: गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह में मुजफ्फरपुर में तीन नाइट गार्ड की अलग- अलग तरीके से हत्या कर दी गई. साथ ही एक अन्य गार्ड की हालत अभी तक सुधरी नहीं है. वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है. उन सभी मामलों में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.