ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: राजधानी एक्सप्रेस से 3 करोड़ की अफीम और 1 किलो सोना बरामद, म्यांमार से आई थी खेप - आरपीएफ और डीआरआई

आरपीएफ और DRI की टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के कोच से बड़ी मात्रा में सोना और अफीम की खेप बरमाद की है. इतनी मात्रा देखकर एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. म्यांमार से दिल्ली तक इसमें तस्कर इन्वॉल्व हैं. एजेंसी पूरे तहत तक मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:26 AM IST

मुजफ्फरपुर : आरपीएफ और डीआरआई की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस से सोना और अफीम की बड़ी खेफ बरामद की है. मौके से टीम ने 3 तस्करों को पकड़ा है, जो राजस्थान निवासी बताए जाते है. सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे थे. तस्करों के पास से 66 किलो अफीम बरामद की गई है, वहीं एक किलो सोना मिला है. दोनों की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में किया सरेंडर, कुर्की में घर की चौखट भी उखाड़ ले गई पुलिस

डीआरआई और आरपीएफ ने शुरू की जांच: जानकारी के मुताबिक सभी तस्कर को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एसी टू बोगी से पकड़ा. राजस्थान के बीकानेर के रहनेवाले राधेश्याम की तलाशी ली तो उसके पास से करीब एक किलो से ज्यादा सोना मिला. जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये बताई गई. राधेश्याम पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने जब इन तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि म्यामांर से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली में किसी ठिकाने पर इसे पहुंचाना था.

66 किलो अफीम बरामद: दूसरी तरफ टीम ने राजस्थान के ही जोधपुर निवासी प्रेम और सुभाष नाम के तस्कर को पकड़ा. इन दिनों के पास से करीब 66 किलो अफीम बरामद किया गया. बरामद अफीम की कीम तीन करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. ये दोनों भी एसी टू बोगी में सवार थे. इन दिनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

म्यांमार से दिल्ली लायी जा रही थी खेप: एक किलो सोना और लगभग 66 किलो अफीम बरमादगी मामले में पुलिस मेन पैडलर तक पहुंचने की छानबीन कर रही है. म्यांमार से दिल्ली किस ठिकाने पर इसकी सप्लाई होनी थी पुलिस इसकी तह तक जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर : आरपीएफ और डीआरआई की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस से सोना और अफीम की बड़ी खेफ बरामद की है. मौके से टीम ने 3 तस्करों को पकड़ा है, जो राजस्थान निवासी बताए जाते है. सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे थे. तस्करों के पास से 66 किलो अफीम बरामद की गई है, वहीं एक किलो सोना मिला है. दोनों की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में किया सरेंडर, कुर्की में घर की चौखट भी उखाड़ ले गई पुलिस

डीआरआई और आरपीएफ ने शुरू की जांच: जानकारी के मुताबिक सभी तस्कर को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एसी टू बोगी से पकड़ा. राजस्थान के बीकानेर के रहनेवाले राधेश्याम की तलाशी ली तो उसके पास से करीब एक किलो से ज्यादा सोना मिला. जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये बताई गई. राधेश्याम पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने जब इन तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि म्यामांर से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली में किसी ठिकाने पर इसे पहुंचाना था.

66 किलो अफीम बरामद: दूसरी तरफ टीम ने राजस्थान के ही जोधपुर निवासी प्रेम और सुभाष नाम के तस्कर को पकड़ा. इन दिनों के पास से करीब 66 किलो अफीम बरामद किया गया. बरामद अफीम की कीम तीन करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. ये दोनों भी एसी टू बोगी में सवार थे. इन दिनों के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

म्यांमार से दिल्ली लायी जा रही थी खेप: एक किलो सोना और लगभग 66 किलो अफीम बरमादगी मामले में पुलिस मेन पैडलर तक पहुंचने की छानबीन कर रही है. म्यांमार से दिल्ली किस ठिकाने पर इसकी सप्लाई होनी थी पुलिस इसकी तह तक जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.