मुजफ्फरपुर: सूबे में लागू पूर्ण शराबबंदी मुजफ्फरपुर में मजाक बनकर रह गया है. जहां जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध और जहरीली शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी जद में आने से अब लोगों की जान भी जाने लगी है.
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गिद्दा का है. जहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने और कुछ लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आयी है. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.
गांव में कैंप कर रहे अधिकारी
जहरीली शराब से मौत का मामला आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारी लगातार गांव में कैंप कर छापेमारी कर रहे हैं.
19 फरवरी को भी जहरीली शराब के चलते गयी थी 5 जान
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से होने वाली मौत का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 19 फरवरी को जिले के कटरा में भी जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था. जिसकी जांच अभी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कर रही है.