मुजफ्फरपुर: जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे धरनास्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात पहुंचकर उत्पात मचाने की कोशिश की. जिससे अचानक धरनास्थल के पास तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जिसकी सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस धरनास्थल पर पहुंची. जहां हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया.
स्थिति सामान्य
बताया जाता है कि पुलिस को देर एक पक्ष के कुछ लोग घरनास्थल पर पहुंचकर अपने साथियों के साथ मिलकर उत्पाद मचाने लगे. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद फौरन हरकत में आई पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.