मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एनएच-57 पर रविवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, मुजफ्फरपुर दरभंगा मुख्य मार्ग एनएच 57 पर एक तेल भरा टैंकर पलट गया. इसके बाद वहां आसपास के स्थानीय लोग जमा हो गए और टैंकर से बह रहे तेल को लूटने (Oil looted from overturned oil tanker) लगे. देखते-देखते बच्चे, बूढ़े, युवा की काफी भीड़ जमा हो गई. कोई बाल्टी, तो कोई कटोरा, यहां तक की लोग ग्लास लेकर भी तेल लेने पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ेंः टैंकर पलटते ही सरसों तेल लूटने की मच गई होड़, बाल्टी भर-भरकर घर ले गए लोग
तेल लूटने के लिए तुरंत जमा हो गई भीड़ः जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर के पास एक पेट्रोल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने हल्की चकमबाजी के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद तेल टैंकर एनएच पर पलट गया. इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगी कि तेल भरा हुआ टैंकर पलट गया है. फिर क्या देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. एक तो लोग कौतूहलवश भी पलटे हुए टैंकर को देखने आ रहे थे. वहीं कुछ लोग बह रहे तेल को बाल्टी और बोतल में इकट्ठा करने लगे. बस देखते ही देखते जिसको जो मिला वहीं लेकर वहां पहुंचने लगे.
कटोरा-ग्लास लेकर तेल लेने पहुंच रहे थी महिलाएं व बच्चेः पलटे टैंकर से बह रहे तेल को लूटने के दौरान लोगों को समझाने में पुलिस को काभी मशक्कत करनी पड़ी. इसी दौरान कई मजेदार वाकये भी हुए. वहां ऐसे लोग भी ग्लास कटोरा लेकर पहुंच गए थे, जिन्हें पता तक नहीं था कि आखिर ट्रक से बह क्या रहा है. बह रहे तेल को लेने एक बुजुर्ग महिला भी वहां पहुंच गई और पुलिस वाले से ही कहने लगी- 'दे द बाबू एकरा में भी तनी'. इस पर पुलिस वाले ने समझाया इसे लेकर क्या करेंगी आप. यह बहुत खतरनाक है. वहीं कुछ समझदार स्थानीय लोगों ने भी समझा बुझाकर भीड़ को वहां से हटाया.
काफी समझाने के बाद लोग वहां से हटेः घटनास्थल पर तेल टैंकर से तेल लूटने की होड़ लग गई. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं मान रहे थे. हालत यह हो गई कि बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी लोटा, ग्लास, कटोरा लेकर तेल पेट्रोल लेने पहुंच गए. ऐसे में वहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि कई सारे लोग तेल लेने के चक्कर में ऊपर से नीचे तक भींग गए थे.