मुजफ्फरपुर: कांटी थाने के मिर्जापुर से एंटी लिकर टास्क फोर्स ने एक ट्रक में छुपाकर ले जा रहे 90 ड्राम में करीब 3600 लीटर स्प्रिट जब्त किया है. इस मामले में कांटी थाने के एसपीओ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त स्प्रिट से तस्करों के द्वारा नकली शराब बनाकर बेचने की पुलिस टीम को आशंका है.
"शराब माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके तहत स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तार स्प्रिट कारोबारी से पूछताछ जा रही है. एसपीओ को पहले ही थाने से हटाया जा चुका है. हिरासत में लिए गए एसपीओ से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कांटी और सरैया थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया है"- सैयद इमरान मसूद, एएसपी
ये भी पढ़ें: पटना: नाबालिग लड़की को 3 दिनों तक पुलिस स्टेशन में रखने पर HC सख्त, मांगी रिपोर्ट
बुलेट बाइक भी बरामद
गिरफ्तार स्प्रिट कारोबारी के पास से टीम ने एक स्कॉर्पियो और बुलेट बाइक भी बरामद किया है. जब्त स्प्रिट लदा ट्रक जहां पर लगाया गया था, उसी इलाके में एसपीओ का भी घर है.
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित जिले में स्पेशल पुलिस अफसर की नियुक्ति होती है. इनके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है. तत्कालीन एसएसपी रंजीत मिश्रा के कार्यालय में जिले में 150 एसपीओ की नियुक्ति की गई थी. बाद में इस नियुक्ति पर सवाल उठने के बाद सभी एसपीओ को हटाए जाने का भी पत्र जारी हुआ था.