मुजफ्फरपुर( बोचहां ): जिले के संस थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुजफ्फरपुर- दरभंगा फोर लेन सड़क के चौरसिया चौक के पास सड़क पर शव को रखकर लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम को हटवाया. वहीं, दो ऑटो की टक्कर में घायल हुए मरीज की इलाज के दौरान पीएमसीएच मौत हो गई थी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दो ऑटो की टक्कर में पिता-पुत्र सहित अन्य लोग जख्मी हो गए थे. मामला गरहां हथौड़ी मार्ग के लोहसरी चौक के पास का है. घटना के दिन शाम को इलाज के दौरान ही घायल पिता की मौत हो गई. इसके एक सप्ताह बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गई. मृतक के रिश्तेदार रवीन्द्र ठाकुर ने बताया कि मुआवजा को लेकर गायघाट प्रशासन बोचहा जाने को कहता है, बोचहा वाले गायघाट जाने को कहते हैं, जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
दिया गया मुआवजा
सूचना पर बोचहा थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने. एनएच के दोनों ओर करीब तीन-तीन किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार लग गई. बोचहा और गायघाट अंचल पदाधिकारी ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. थाना अध्यक्ष की पहल पर घटनास्थल पर ही गायघाट के सीओ की तरफ से मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया गया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क से हटाया.