मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना के नीलकंठ चौक मोहल्ले में एक नव विवाहिता ने कुएं में कूदकर जान दे दी. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. साथ ही अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
डूबने से नवविवाहिता की मौत
नीलकंठ चौक मोहल्ला में मायके आई नवविवाहित आरती देवी शुक्रवार को पड़ोसी के कुएं में कूद गई. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि आरती की शादी इसी महीने 9 फरवरी को पटना सिटी के कुणाल कुमार के साथ हुई थी. ससुराल पटना सिटी से हाल ही में वह विदा होकर मायके आई थी. उसके पिता जगदीश साह मछली व्यवसायी है. घटना के समय वह मछली लाने दादर गए थे.
'दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप'
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने शव को कुएं से निकाला. साथ ही शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.