मुजफ्फरपुर: जिले के मुशहरी प्रखंड के सुस्ता गांव में एक पोखर में जेसीबी से खुदाई चल रहा था. इसी दौरान सूर्य भगवान की पौराणिक मूर्ति मिली है. मूर्ति मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि भगवान सूर्य की मूर्ति मिली है, वैसे ही मूर्ति देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
पोखर में खुदाई के दौरान मिली भगवान सूर्य की मूर्ति: दरअसल सुस्ता गांव में सरकारी योजना के माध्यम से श्मशान भरने को लेकर सुस्ता के ही रतवारा पोखर से जेसीबी के द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी बीच बुधवार को करीब 3 बजे पोखर से धातु की एक पौराणिक मूर्ति मिली.
प्रशासन को दी गई पौराणिक मूर्ति मिलने की जानकारी: स्थानीय लोगों के पड़ताल में पता चला कि मूर्ति सूर्य भगवान की है. आनन-फानन में उसे पास के एक सुरक्षित स्थान पर साफ करके रखा गया है. मूर्ति मिलने की सूचना प्रशासन को दी गई है. फिलहाल प्रशासनिक टीम के आने के बाद उसकी पड़ताल पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी.
मंदिर बनवाने की उठ रही मांग: फिलहाल मूर्ति की पूजा-अर्चना का दौर चल पड़ा है. सुबह से ही लोगों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. वहीं स्थानीय लोग मूर्ति मिलने वाले स्थान पर मंदिर बनवाने की मांग भी करने लगे हैं.
लखीसराय में मिली थी 2000 साल पुरानी मूर्ति: बिहार के कई स्थानों से खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले लखीसराय में किऊल नदी में खुदाई के दौरान भी दो हजार साल पुरानी बेशकीमती मूर्ति मिल चुकी है.