ETV Bharat / state

अहियापुर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

अहियापुर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. हत्या में शामिल छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत
मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:59 PM IST

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र में चार फरवरी को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्या में शामिल छह अपराधियों को तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल और एक राइफल, गांजा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

दो शव हुए थे बरामद
दरअसल, गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से दो शव बरामद हुए थे. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां देर शाम दोनों शवों की शिनाख्त हुई. जिसके बाद इस दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. जिसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने एक विशेष टीम का गठन किया था.

मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत
मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत

पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से चार हथियार भी बरामद हुआ है. इस बारे में एसएसपी जयंत कांत ने खुलासा करते हुए बताया कि जब इन अपराधियों से पूछताछ की गई थी तो इन अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

पार्टी के दौरान मारी थी गोली
पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि आपसी दुश्मनी के कारण जन्मदिन पार्टी के दौरान दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. और इनकी बॉडी को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. वहीं इनमें से एक अपराधी आर्म्स तस्कर भी है, जो बेगूसराय से फरार था. इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास भी मिले हैं. इस प्रकार पुलिस को अपराध अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र में चार फरवरी को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस हत्या में शामिल छह अपराधियों को तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल और एक राइफल, गांजा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

दो शव हुए थे बरामद
दरअसल, गुरुवार को अहियापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से दो शव बरामद हुए थे. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां देर शाम दोनों शवों की शिनाख्त हुई. जिसके बाद इस दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. जिसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने एक विशेष टीम का गठन किया था.

मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत
मामले का उद्भेदन करते एसएसपी जयंत कांत

पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से चार हथियार भी बरामद हुआ है. इस बारे में एसएसपी जयंत कांत ने खुलासा करते हुए बताया कि जब इन अपराधियों से पूछताछ की गई थी तो इन अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

पार्टी के दौरान मारी थी गोली
पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि आपसी दुश्मनी के कारण जन्मदिन पार्टी के दौरान दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. और इनकी बॉडी को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. वहीं इनमें से एक अपराधी आर्म्स तस्कर भी है, जो बेगूसराय से फरार था. इन सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास भी मिले हैं. इस प्रकार पुलिस को अपराध अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.