मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के युवक की महाराष्ट्र में हत्या से घरवालों में कोहराम मचा हुआ है. बुधवार को युवक का शव गांव पहुंचा. युवक का शव पहुंचते हीं देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस युवक की हत्या से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव की है. युवक की महाराष्ट्र के नासिक में हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जबसे परिजनों को इसकी जानकारी मिली है घर में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक नासिक में पंचर की दुकान चलाता था, जहां उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ेंः Khagaria News: सोता रहा होमगार्ड जवान.. चोरी हो गई राइफल और गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप
29 अप्रैल की हुई हत्याः मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी गांव के अनवर अली के बेटा गुलाम रब्बानी (25) के रूप में हुई है, जो नासिक में रहता था. परिजनों ने बताया कि वह नासिक में पंचर की दुकान चलाता था. अचानक सूचना मिली की 29 अप्रैल को कुछ लोगों ने गुलाम की चाकू मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के पास से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि गुलाम की किसी से दुश्मनी नहीं थी.
नासिक से लाया गया शवः मृतक के भाई जिलानी ने बताया कि उन्हें उनके एक परिचित ने कॉल करके इस घटना के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद आनन-फानन में वो वहां गए. इसके बाद स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज कराया है. मृतक गुलाम शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. हत्या की घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं. बुधवार की सुबह नासिक से युवक के शव को लाया गया है. जिसके बाद उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.
"मेरा भाई नासिक में रहकर पंचर की दुकान चलाता था. जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी. वहां रहने लाला एक परिचित ने घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद वहां जाकर थाने में केस दर्ज कराया गया. शव को गांव लाया गया है, जहां सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है." - जिलानी, मृतक का भाई