मुजफ्फरपुरः जिला भूमि निबंधक कार्यालयों में सबसे अधिक भीड़ होती है. लंबी-चौड़ी कागजी प्रक्रिया और काम के अधिक दबाव के कारण यहां सामान्य की तुलना में ज्यादा समय लगता था. लेकिन मुजफ्फरपुर जिला निबंधन कार्यालय (Registry Office hi-tech) हाईटेक हो चुका है. अब यहां भी बैंकों की तरह काम-काज व्यवस्थित तरीके से हो रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- भूमि सुधार विभाग ने अपडेट किया सॉफ्टवेयर, अब आप भी देखें अपनी जमीन की विस्तृत जानकारी
मुजफ्फरपुर का जिला निबंधन कार्यालय भी हाई टेक और निजी क्षेत्रों की तरह कार्यप्रणाली को अपना चुका है. अब नई कार्यप्रणाली से काम में तेजी और भीड़-भाड़ से लोगों को राहत मिल रही है. इससे कार्यालय की तस्वीर बदल चुकी है.
जिला निबंधन कार्यालय में अब आमलोगों की सहूलियत और उनके समय को बचाने के निजी बैंक की तरह टोकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है. वेटिंग हॉल में टोकन डिस्प्ले बोर्ड लगा है. कोई भी व्यक्ति डिस्प्ले बोर्ड पर अपने टोकन का नम्बर आने पर ही जमीन का निबंधन करा सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें- वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान मंत्री नीरज बबलू की बच्चों से अपील, अपने जन्मदिन पर पौधे जरूर लगाएं
नई व्यवस्था में अब कार्यालय में अनावश्यक भीड़ भी नहीं लग रही है. इस नई व्यवस्था से अब जिला निबंधन कार्यालय में आने वाले लोग भी बेहद खुश हैं. अवर निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस नई पहल के तहत अब कार्यालय में टोकन की उद्घोषणा होने के साथ साथ एवं डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से संख्या प्रदर्शित होती है. इसके साथ ही सम्बंधित व्यक्ति काउंटर पर आकर बायोमेट्रिक मशीन पर फिंगर प्रिंट और स्कैन कराते हैं.
इसके साथ ही जमीन खरीद बिक्री की इसके साथ ही जमीन खरीद बिक्री की प्रक्रिया अब आसान हो गई है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निबंधन को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए पूरे राज्य के जिला निबंधन कार्यालयों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है. अब इस नई व्यवस्था ने काम आसान कर दिया है.