मुजफ्फरपुर: आज के डिजिटल दौर में लुटेरे भी लूट का माल ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं. सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है. लेकिन यह हकीकत है. जी हां, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लूट का माल ऑनलाइन कंपनी के जरिए सेल करता था.
कई माह से चल रहा था यह खेल
मुजफ्फरपुर पुलिस ने आज एक ऐसे ही गिरोह का उद्भेदन किया है. यह गिरोह पहले बाइक लूटती थी. फिर लूट की बाइक ओएलएक्स पर बेचता. इस कार्य में गिरोह के सदस्य कई महीने से लगे हुए थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली.
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने बिछाया जाल
गुप्त सूचना के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने एक स्पेशल टीम गठित कर जाल बिछाना शुरू कर दिया. मौके की तलाश में लगी पुलिस ने आखिरकार गिरोह को दबोचने में कामयाब हो गई. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से चार मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, तीन गोली और कई नंबर प्लेट्स बरामद हुआ है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.