मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर डकैती अपहरण कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. एसएसपी जयंत कांत की माने तो डकैती की घटना नहीं हुई थी. परिजनों ने इसकी गलत जानकारी दी थी. हालांकि मुजफ्फरपुर पुलिस ने लड़की को भी बरामद कर लिया है.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि, परिजनों ने डकैती की जो सूचना पुलिस को दी थी वो गलत थी और सूचना के करीब 24 घंटे पहले लड़की घर से भाग गई थी.
पुलिस ने दिल्ली से बरामद की लड़की
बता दें कि इस मामले में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में लड़की को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया. लड़की के पास से मोबाइल और अन्य कागजात भी बरामद किए है. पुलिस ने युवक को भी हिरासत में लिया है.
क्या था मामला
तीन सितंबर को सदर थाना के दिघरा गांव निवासी एक किराना कारोबारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान व्यवसायी उसकी बेटी को अगवा करने की सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. एनएच 28 को जाम कर दिया गया था. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
राजनीतिक दलों के नेताओं और महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा पीड़ित परिवार से मिली थीं. लेकिन अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूरे मामले को सुलझा लिया है और सच्चाई सामने आ गई है.