मुजफ्फरपुर: शहर की हवा इन दिनों बेहद जहरीली हो गई है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक शहर की एक्युआई राजधानी नई दिल्ली की एक्युआई 272 से अधिक दर्ज की गई है. वहीं, इन ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरपुर देश के टॉप पांच प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है.
पटना के बाद मुजफ्फपुर भी हुआ शामिल
बता दें कि पिछले दस दिनों से लगातार मुजफ्फरपुर शहर में वायु शुद्धता के स्तर में तेजी से गिरावट देखी गई है. वहीं, वायु प्रदूषण के मामले में देश के 121 शहरों में अभी भी पटना और मुजफ्फरपुर टॉप पांच प्रदूषित शहरों में बने हुए हैं. हालांकि वायु प्रदूषण सूचकांक में पटना का वायु प्रदूषण मुजफ्फपुर से अधिक है.
लोगों की बढ़ने लगी हैं मुश्किलें
मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच के कारण लोगों को स्वांस संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के बीच बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. वहीं, शहर में बढ़ते प्रदूषण की मुख्य जड़ शहर में आए दिन लगते सड़क जाम और वाहनों से निकलने वाले जहरीले धुंए को बताया जा रहा है.