मुजफ्फरपुर: नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव, जल निकासी और नाले की समस्या के हल के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में डीएम ने नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया.
बैठक में धर्मशाला चौक कटही पूल, माल गोदाम कल्वर्ट, पांडेजी गली कलवर्ट को लेकर विचार विमर्श किया गया. धर्मशाला चौक कटही पुल नाला का करीब 80 मीटर हिस्सा रेलवे ट्रैक के नीचे है. इतने लंबे भाग में सफाई नहीं हो पाती है. वहीं, माल गोदाम कल्वर्ट के तहत मालगोदाम चौक से सेल टैक्स ऑफिस के नीचे माड़ीपुर ओवर ब्रिज के रेलवे ट्रैक से माड़ीपुर की ओर जाने वाले नाला में भी यही समस्या है. वहीं, कल्याणी बाटा शोरूम से पांडे जी गली होते हुए नाला रेलवे ट्रैक के नीचे से होते हुए सब्जी मंडी छाता चौक होते हुए फरदो नाला तक जाता है. रेलवे ट्रैक के नीचे के लगभग 40 मीटर हिस्से की सफाई नहीं हो पाती है. इस समस्या के हल के लिए रेलवे द्वारा बताया गया है कि इसका दीर्घकालिक उपाय ही निकला जा सकता है.
डीएम ने रेलवे को दिया लॉन्ग ट्रम प्रपोजल बनाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने रेलवे डिविजनल इंजीनियर को निर्देश दिया कि इस संबंध में गंभीरता बरती जाए. लॉन्ग टर्म के लिए प्रपोजल बनाकर विभागीय स्तर पर सबमिट करें. उपयुक्त तीनों नालों को तत्कालीन समाधान के तहत मुख्य जगहों पर सफाई करने का निर्देश दिया गया. सर्किट हाउस से गोबरसही रोड रेलवे ट्रैक के समानांतर नाला, खबड़ा रेलवे गुमटी के नीचे से गुजरने वाला कल्वर्ट, माड़ीपुर और चित्रगुप्त पूरी के पास बना कल्वर्ट, उक्त तीनों को लेकर नगर निगम को सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
माड़ीपुर से बीबीगंज रेलवे गुमटी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर में रेलवे ट्रैक से लगभग कुछ दूरी पर ट्रैक के समानांतर रेलवे का कच्चा नाला पहले से प्रभावित है. इसे वर्तमान में रेलवे द्वारा कराए जा निर्माण कार्य के क्रम में मिट्टी भर दिया गया. इसके चलते नाले का निकास अवरुद्ध हो गया. इस संबंध में रेलवे को निर्देश दिया गया कि 5 फीट जगह छोड़कर मिट्टी भराई करें. बताया गया कि उक्त क्षेत्र में जल निकासी के लिए स्थाई कल्वर्ट की आवश्यकता है जो रेलवे द्वारा बनाया जाना है.
यह भी पढ़ें- चोकर लदे ट्रक से 8 हजार लीटर स्प्रीट बरामद, दो गिरफ्तार
कच्ची-पक्की चौक से आगे एनएचएआई का एक पुलिया है जिससे होकर क्षेत्र के पानी का बहाव होता है. वर्तमान में गाद से भरे रहने के कारण पानी का बहाव बहुत धीमा हो रहा है. इसकी सफाई की जरूरत है. एनएचएआई के फ्लैक के दोनों तरफ से पानी का बहाव सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्र का पानी रामदयालु गुमटी के नजदीक रेलवे लाइन के समानांतर प्राकृतिक ढलान होकर फरदो नाला में जा सके.
निर्देश दिया गया कि शहर के जल निकासी के तात्कालिक और दीर्घकालिक समस्या के समाधान के मद्देनजर कच्ची पक्की चौक से एनएच 28 पर स्थित पुलिया तक उत्तर व पुलिया से ओवरब्रिज तक दक्षिण तरफ आवश्यकता अनुसार शेप एंड साइज का पक्की नाला निर्माण कराया जाएगा. बैठक में निर्देश दिया गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में जो भी नाले किसी कारण से अवरुद्ध हैं उनकी सफाई और आवश्यकता पड़ने पर नए नाले का निर्माण किया जाए.
बैठक में नगर निगम के नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी डीपीआरओ, एनएचएआई, बुडको, आरसीडी और अन्य विभागों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार शुक्ल, संजय केजरीवाल और केपी पप्पू उपस्थित थे.