मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सतर्क है. अबतक जिले में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं मिला है. विदेश से आने वाले अभी भी एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आइसोलेट कर रखा गया है. कई लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. निश्चित रूप से प्रशासन की सतर्कता इसमें अहम रोल अदा कर रहा है.
डीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग
डीएम चन्द्रशेखर सिंह खुद विदेश से शहर आने वाले लोगों के मेडिकल चेकअप और आइसोलेशन को लेकर प्रभावित घरों का दौरा कर रहे हैं. जिसकी वजह से जिले की पूरी टीम काफी सक्रिय दिख रही है. इतना ही नहीं कोरोना की चुनौतियों से निपटने को लेकर भी जिला प्रशासन की तैयारी जमीनी स्तर पर मजबूत नजर आ रही है. कोरोना से संदिग्ध लोगों की जांच विशेष कर विदेश से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला भी जिले में मार्च के शुरू में ही प्रभावी बना दिया गया था. जिसके कारण अबतक मुजफ्फरपुर कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित है.
विशेष टीम लगातार कर रही काम
गौरतलब है कि अभी तक बिहार में कोरोना संक्रमण के जितने भी मामले प्रकाश में आये हैं. उनमें से अधिकांश संक्रमण के मामलों में पीड़ित विदेश से लौटने वाले लोग ही प्रमुख रहे हैं. जिनकी जांच में बरती गई शिथिलता ही बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का मुख्य कारण रहा है. जबकि मुजफ्फरपुर में भी बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर, थाईलैंड, वुहान, कतर, अमेरिका और इटली से आये हैं. ऐसे लोगों का चिकित्सीय परीक्षण और आइसोलेशन के मानकों का जिलाप्रशासन ने पालन किया है. इसके लिए एक विशेष टीम काम कर रही है. शायद यही वजह है कि यह जिला अबतक संक्रमण मुक्त है.