मुजफ्फरपुरः जिले में सीजेएम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने इस विषय को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर समेत 12 कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई थी. जिसके बाद, कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
'आरोपियों पर FIR का आदेश दे कोर्ट'
शुक्रवार को हुई सुनवाई में फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने सुनवाई में भाग लिया. साथ ही उन्होंने सलमान खान की तरफ से वकालतनामा भी दायर किया. वहीं, अदालत में इस मामले को लेकर परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से सभी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए शनिवार के लिए टाल दिया था.
सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया था कि जिस प्रकार से अखबारों और टीवी चैनलों में उनकी आत्महत्या की खबर आ रही है यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है. परिवाद करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से निराश हैं. अब वे इस मामले को लेकर ऊपरी अदालत में पुनःविचार याचिका दायर करेंगे.
सुशांत ने की थी आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. पूर्णिया से लेकर पटना तक के लोग गमगीन हैं.