मुजफ्फरपुर: जीवन में कुछ भी नया सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. इन बातों को मुजफ्फरपुर स्थित सेंट्रल जेल में बंद महिला कैदी प्रमाणित कर रही हैं. जिले के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद महिला बंदी अपने सपनों की उड़ान को पंख दे रही हैं. यहां कोई महिला कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रही है तो कोई बंदी सुजनी कढ़ाई की कला को निखार रही है. इसके साथ-साथ संगीत, आपदा प्रबंधन और डांसिंग की कला भी सीख रही है.
शैक्षणिक और आर्थिक रूप से होंगी मजबूत: जेल प्रशासन महिला बंदियों को शैक्षणिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनको कौशल प्रशिक्षण दे रही है. इसके साथ ही क्वालिटी एजुकेशन भी दिलवा रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पिछले एक साल में 200 से अधिक महिला बंदी को साक्षर किया गया है.
महिला कैदियों की जारी है पढ़ाई: एनआइओएस और इग्नू के तहत इनको दसवीं, इंटर, स्नातक और पीजी तक की पढ़ाई कराई जा रही है. प्लास्टिक की वेस्ट बोतल को किस तरह से इस्तेमाल में लाया जाए इसका भी महिला बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
कंप्यूटर क्लास में कराया नामांकन: सेंट्रल जेल में पिछले माह डीएम प्रणव कुमार ने कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया था. इसमें नामांकन के लिए पुरुष बंदी से ज्यादा महिला बंदी की उत्सुकता दिख रही है. 15 दिन के अंदर ही 25 महिला बंदियों ने अपना नामांकन कराया है. तीन माह के कोर्स में महिला बंदियों को कंप्यूटर का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें वर्ड पैड पर टाइपिंग, पेंटिंग और इंटरनेट के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
मिथिला पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण: महिला बंदियों को हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सुजनी कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें अलग-अलग तरह के कपड़ों पर कढ़ाई सिखाया जा रहा है. 22 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी 2024 तक चलेगी. 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें मिथिला पेंटिंग की कढ़ाई भी सिखायी जा रही है.
महिला बंदियों को इन कोर्स का दिया जा रहा प्रशिक्षण
- कंप्यूटर क्लास में 25
- सुजनी कढ़ाई में 40
- एनआइओएस से 10वीं में 04
- इग्नू से स्नातक में 02
- सिंगिंग में 50
- प्लास्टिक बोतल के वेस्टेज के इस्तेमाल का 50
- योग और पीटी में 50
- प्रतियोगी परीक्षा में 07
"सेंट्रल जेल की महिला बंदियों को शैक्षणिक और कौशल रूप से मजबूत किया जा रहा है. उनको कंप्यूटर के प्रशिक्षण के साथ-साथ सुजनी कढ़ाई भी सिखाया जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कराई जा रही है." - ब्रिजेश सिंह मेहता, जेल अधीक्षक
इसे भी पढ़े- नवादा जेल से महिला कैदी ने पंचायत चुनाव के लिए कराया नामांकन, 31 अगस्त को गई थी जेल